Latest अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: कुलगाम में काफिले की तीन बसों की टक्कर; दस से अधिक श्रद्धालु घायल July 13, 2025 shishchk Share Newsकुलगाम के खुडवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी अनंतनाग भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।