Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से बाहर हो सकते हैं:प्रैक्टिस के समय टखने में चोट लगी; पहले मैच में 79 रन बनाए थे

Share News

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के समय उन्हें एंकल इंजरी हुई है। पहले टी-20 में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले अभिषेक का नेट्स पर कैचिंग ड्रिल के दौरान टखना मुड़ गया। वह कल खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में टीम से बाहर हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की फोटोज… फिजियोथेरेपिस्ट ने अभिषेक की जांच की
भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले 24 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम के समय नेट प्रैक्टिस की। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान टखने में चोट आई है। चोटिल होने के बाद ग्राउंड पर ही टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने अभिषेक की जांच की। पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी भी नहीं की। बाद में, 24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया। अभिषेक बाहर हुए तो सुंदर या जुरेल को मिलेगी जगह
सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक कल शुरू हो रहे मुकाबले से बाहर होते हैं, तो तिलक वर्मा विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। अभिषेक की जगह टीम वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। कोलकाता टी-20 में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए
भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से अभिषेक शर्मा ने 34 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के भी लगाए। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान आज ही कर दिया है। कप्तान जोस बटलर ने टीम में एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *