अब हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा! केमिकल-फ्री शैंपू अपनाएं, पाएं घने और मजबूत बाल
Natural Shampoo for Hair Care Tips: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में कई औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल स्थानीय लोग स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी जरूरतों के लिए करते आए हैं. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण और लाभकारी पौधा रीठा का भी पाया जाता है, जो न केवल चिकित्सा में बल्कि बालों की देखभाल के लिए भी उपयोगी है. (रिपोर्टः लता प्रसाद/ बागेश्वर)