Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

अब वॉट्सऐप से कर सकेंगे LIC-पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट:कंपनी ने ‘वॉट्सऐप बॉट’ सर्विस शुरू की, जानें इससे जुड़ी हर एक डिटेल

Share News

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के करोड़ों पॉलिसीहोल्डर्स अब अपने LIC पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट वॉट्सऐप से कर सकते हैं। दरअसल, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपनी ‘वॉट्सऐप बॉट’ सर्विस के जरिए LIC पॉलिसी प्रीमियम के पेमेंट के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। LIC ने कहा, ‘यह ऑप्शन LIC कस्मटर्स को प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन करने का एक और अल्टरनेट ऑप्शन प्रोवाइड करेगा। रजिस्टर्ड कस्टमर्स पोर्टल यूजर्स पेमेंट के लिए ड्यू पॉलिसीज का पता लगाने के लिए वॉट्सऐप नंबर- 8976862090 का यूज कर सकते हैं। LIC के कस्मटर पोर्टल पर 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड पॉलिसी होल्डर इसके यूज से वे सीधे वॉट्सऐप बॉट में UPI/नेट बैंकिंग/कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट और रसीद बनाने तक प्रीमियम के लिए ड्यू पॉलिसीज की पहचान करने की पूरी कस्टमर जर्नी वॉट्सऐप बॉट के भीतर होती है।’ LIC के कस्मटर पोर्टल पर 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड पॉलिसी होल्डर हैं। जिनमें से 3 लाख से ज्यादा कस्मटर कई ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए हर दिन लॉग इन करते हैं। 8976862090 के जरिए LIC वॉट्सऐप सर्विसेज का लाभ कैसे उठाएं LIC पॉलिसी होल्डर जिन्होंने LIC पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर की है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘HI’ लिखकर वॉट्सऐप पर इन सर्विसेज का लाभ उठा सकेंगे। आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जो लिस्टेड सर्विसेज का लाभ उठाने में आपकी मदद करेंगे। LIC पॉलिसी सर्विसेज के सिलेक्शन के लिए ऑप्शन नंबर चुन सकते हैं। LIC पोर्टल www.licindia.in पर रजिस्टर कैसे करें LIC वेबसाइट के अनुसार, LIC पोर्टल www.licindia.in पर रजिस्टर करने की प्रोसेस इस प्रकार है… पोर्टल पर ऑनलाइन सर्विसेज के रजिस्ट्रेशन के लिए यह डॉक्यूमेंट्स जरूरी… इस स्टेज पर आपकी एनरोल पॉलिसीज के जरिए सभी बेसिक सर्विसेज अवेलेबल होंगी। प्रीमियर सर्विसेज के रजिस्ट्रेशन के लिए 3 स्टेप की प्रोसेस को फॉलो करें… प्रीमियर सर्विसेज के लिए रजिस्ट्रेशन: अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो LIC पोर्टल के लिए अपने यूजर id और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। फिर 3 सिंपल स्टेप को फॉलो करें – रजिस्ट्रेशन, प्रिंटिंग और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना… स्टेप 1- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना स्टेप 2 – प्रिंट फॉर्म स्टेप-3 – फॉर्म अपलोड करें /चेक स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *