अब लैब में ही बनेंगे एग्स और स्पर्म ! समलैंगिक कपल्स भी बन सकेंगे पैरेंट्स
Share News
Lab-Grown Eggs & Sperm: ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे जल्द ही लैब में स्पर्म और एग्स बनाने की टेक्नोलॉजी को डेवलप कर लेंगे. इससे कोई भी शख्स बिना एग्स और स्पर्म के बच्चे पैदा कर सकेगा. इससे उम्र की सीमा भी टूट जाएगी और समलैंगिक जोड़े भी पैरेंट्स बन सकेंगे.