अब महाराजगंज में हीं करा सकेंगे आंख का इलाज, इस मशीन को किया गया इंस्टॉल
महाराजगंज के जिला अस्पताल में अब फेको इमल्सीफिकेशन मशीन के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा. इसके पहले सामान्य तरीके से आंखों का ऑपरेशन होता था, जिससे कुछ नकारात्मक घटनाओं की संभावना रहती थी. हालांकि अब फेको इमल्सीफिकेशन मशीन से सटीक और सुरक्षित इलाज हो सकेगा. इसके साथ ही आंखों के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.