अब डिजिटल नाड़ी के जरिए होगी बीमारियों की पहचान, सही जानकारी देगी नाड़ी तरंगिनी
प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में वैद्य नाड़ी देखकर पता लगा लेते थे, कि हमारे शरीर में वात, पित्त और कफ की क्या स्थिति है. लेकिन आधुनिकता के इस दौर में अब नाड़ी चिकित्सा पद्धति का रूप भी बदल गया है और डिजिटल युग में डिजिटल नाड़ी का प्रयोग होने लगा है. इसमें डिजिटल माध्यम से नब्ज (नाड़ी) देखकर कई बीमारियों की पहचान की जाती है. (रिपोर्टः हीना/ देहरादून)