Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Entertainment

अब चुलबुल पांडे भी देंगे सिंघम का साथ:सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो कन्फर्म; अक्षय और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे

Share News

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री अब कन्फर्म हो गई है। फिल्म में वह चुलबुल पांडे के रूप में सिंघम का साथ देते नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से सलमान के कैमियो को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है। इसके अलावा, फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ कई अन्य बड़े सितारे भी नजर आएंगे। दरअसल, हाल ही में चर्चा थी कि सिंघम अगेन में साउथ सुपरस्टार प्रभास और सलमान खान का कैमियो हो सकता है। जहां सलमान खान को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है, तो वहीं प्रभास के कैमियो को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। मल्टीस्टारर फिल्म है ‘सिंघम 3’
बता दें, ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं। वहीं इसमें ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह का भी अहम रोल होगा। इसके अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया 3’ से होगा फिल्म का क्लैश
यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होगा। ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान
सलमान इन दिनों एआर मुरुगदास के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। …………………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज- रामायण से प्रेरित है फिल्म:एक वचन के लिए लंका जलाने निकले सिंघम, सिंबा-सूर्यवंशी और शक्ति-सत्या करेंगे मदद रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अक्षय कुमार जटायु और अर्जुन कपूर रावण से प्रेरित किरदारों में नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़ें… 2. ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज:मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन से होगी जंग, माधुरी का भी सरप्राइज अवतार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। लेकिन, अगर आप डरावने सीन्स का इंतजार कर रहे थे, तो शायद आपको निराशा हाथ लग सकती है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *