Entertainment

अब चुप हो जाओ!!!:टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया, वजन बढ़ने की वजह भी बताई

Share News

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर, जो इमली और ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ चुकी हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और अपने बढ़े हुए वजन की वजह भी बताई। इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब मंगलवार को सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स की क्लास लगाई। उन्होंने लिखा, ‘कई लोगों के कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़े, जो खुद को विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल समझते हैं। मैं अब तक इतनी ज्यादा नाराज कभी नहीं हुई। बहुत प्यार से कह रही हूं, मुझे चैन से जीने दो। अगर आपको लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं, तो करने दो। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और अब थक गई हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका वजन बढ़ने की असली वजह क्या है। ‘मेरी हेल्थ को लेकर कई बातें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि न्यूरोलॉजिस्ट और साइकियाट्रिस्ट की दी हुई दवाओं का मुझ पर उल्टा असर हुआ, जिससे मेरा वजन बढ़ा। अब चुप हो जाओ!!!!’ सुम्बुल का करियर सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल और जोधा अकबर जैसे शोज से की थी। उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में एक छोटा रोल भी किया। इसके बाद 2020 में उन्हें ‘इमली’ में लीड रोल मिला, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। शो में उन्होंने एक चतुर गांव की लड़की का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया। उनकी और फहमान खान की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। 2022 में सुम्बुल ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनीं थीं। हालांकि, वह सातवें नंबर पर शो से बाहर हो गईं। इसके बाद वह ‘काव्या – एक जज्बा, एक जुनून’ में नजर आईं, जो सितंबर 2024 में ऑफ-एयर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *