अबू-धाबी में दिलजीत दोसांझ:शेख की वेशभूषा में आए नजर, पगड़ी की तारीफ सुनकर हुए खुश; दिल-लुमिनाटी टूर का था कार्यक्रम
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी टूर के लिए अबू धाबी में हैं। इस टूर के दौरान दिलजीत ने अबू धाबी के शेख जायद ग्रैंड मस्जिद का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किया है। दिलजीत मस्जिद की खूबसूरती को देख काफी खुश हुए। इसके साथ ही वे स्थानीय ड्रेस और सिर पर अफगानी साफा पहने नजर आ रहे हैं। दजलीत के साथ स्थानीय लोग भी हैं। इसी दौरान एक शेख ने दिलजीत के साथ उनकी टीम के सदस्य की पगड़ी की तारीफ कर दी। जिसे सुन दिलजीत काफी खुश हुए और कहा कि कहिए, दो मिनट में बांध देते हैं। भारत में शो की सक्सेस के बाद अब उनके विदेश में शो हैं। अबू धाबी में हो रहे इस शो के टिकट भी बहुत तेजी से बिक गए। दुबई और पड़ोसी खाड़ी देशों से लेकर भारत से भी बड़ी संख्या में फैंस इस शो को देखने के लिए आए। इस शो के कारण शहर के कई होटलों में बुकिंग फुल हो गई, साथ ही फ्लाइट टिकटों में भी भारी मांग देखी गई। दिलजीत का टूर और आगामी शहर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से की थी। जहां उन्होंने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इसके बाद जयपुर में उन्होंने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से फैंस का दिल जीता। अब 9 नवंबर को अबू धाबी में वह अपने फैंस के लिए परफॉर्म किया। इसके बाद दिलजीत का यह टूर भारत में वापस आएगा, जहां वह 15 नवंबर को हैदराबाद में प्रस्तुति देंगे। हैदराबाद के बाद, दिलजीत अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी सहित अन्य प्रमुख शहरों में परफॉर्म करेंगे। दिल लुमिनाटी ने बढ़ाई फैन फॉलोइंग इस दिल-लुमिनाटी टूर ने दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उनके शो के लिए प्रशंसकों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। दिलजीत के इस टूर के जरिए पंजाबी म्यूजिक और उनकी पॉपुलैरिटी को दुनियाभर में नया विस्तार मिल रहा है।