Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश में धुला:नोएडा में सुबह से बारिश जारी, मैदान पर पानी भरा; कल फिर निरीक्षण होगा

Share News

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच चौथे दिन भी शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह से NCR, ग्रेटर नोएड सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। सिटी सेंटर स्टेडियम के मैदान पर पानी भर गया है। इस कारण अंपायर्स ने चौथे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो अंपायर्स शुक्रवार, 13 सितंबर को सुबह एक बार फिर मैदान का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद फैसला होगा कि मुकाबला रद्द किया जाए या नहीं। वहीं, ग्राउंड से जुड़े सूत्र बतातें हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक मैदान सूखना मुश्किल है। इससे पहले, 3 दिनों का खेल रद्द हो चुका है। अब तक इस एकमात्र टेस्ट का टॉस भी नहीं हो सका है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा था- ‘लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया।’ अब तक इस एकमात्र टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। स्टेडियम के 3 फोटोज वॉशरूम के पानी से धोए बर्तन, पंखे से सुखाया मैदान
एक दिन पहले मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में बदइंतजामी देखने को मिली। यहां आउटफील्ड को सुखाने के पर्याप्त इंतजाम स्टेडियम में नहीं थे। इलेक्ट्रिक पंखे से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की गई, जो नाकाम रही। स्टेडियम के केटरिंग स्टॉफ को वॉशरूम के पानी से बर्तन धोते देखा गया। ऐसे में खिलाड़ियों से लेकर अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी भी परेशान नजर आए। एक अधिकारी ने कहा, यहां काफी गड़बड़ हो गई है। हम यहां वापस कभी नहीं आएंगे। हमारे खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं। स्टेडियम पर पहले लग चुका है प्रतिबंध
मार्च 2017 में यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जब अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच ODI सीरीज खेली गई थी। इसी साल के आखिर में सितंबर 2017 में कॉर्पोरेट मुकाबलों में मैच फिक्सिंग के मामले सामने आए थे, तब BCCI ने स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया था। यही कारण रहा कि UP क्रिकेट एसोसिएशन ने इस वेन्यू पर ध्यान नहीं दिया। फिलहाल, यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश
ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे। इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के पहले दिन प्रैक्टिस के समय फिसलने की वजह से उनके बाएं पैर में मोच आ गई थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑफिशियल्स ने आउटफील्ड की तरफ और ध्यान देने को कहा था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’ एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्कॉड​​​​​
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग। अफगानिस्तान: हसमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *