Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

अपनी शादी को लेकर कन्फ्यूज थे शत्रुघ्न सिन्हा:बोले- जिंदगी में कभी कुछ फैसले लेने पड़ते हैं; रीना रॉय को भी कर चुके हैं डेट

Share News

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। एक ओर जहां उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा होती थी। वहीं, उनके लव अफेयर भी हमेशा सुर्खियों में रहते थे। एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा सीरियस रिलेशनशिप में थे। सोनाक्षी सिन्हा को उन दोनों की बेटी तक कहा जाता था। शत्रुघ्न ने अपनी किताब एनिथिंग बट खामोश में अपनी शादी और लव लाइफ के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह नहीं सोचना था कि किससे शादी करूं, बल्कि यह था कि किससे नहीं करूं।’ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया है कि शादी के बाद भी वह और रीना रॉय संपर्क में थे। उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे लिए भी कठिन था, क्योंकि अगर आप किसी के साथ जुड़े होते हैं, तो उसे छोड़ना इतना आसान नहीं होता। इस बात को लेकर पूनम बहुत रोती थीं, लेकिन वह जानती थीं कि मैं पूरी कोशिश कर रहा था। जब मैं रीना के साथ बाहर होता था, तो मुझे यह सवाल सुनने को मिलता था कि तुमने अपना घर बसा लिया, तो क्या मैं सिर्फ एक खिलौना थी, जिसे इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया? वह स्थिति मेरे लिए भी आसान नहीं थी।’ इसके अलावा, राजीव शुक्ला के साथ एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न से यह सवाल किया गया था कि अगर वह और रीना रॉय एक रिश्ते में थे, तो फिर अचानक पूनम से शादी क्यों की? इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने कहा, ‘कभी-कभी जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है, जब फैसला करना बहुत कठिन हो जाता है। लेकिन एक बार जब फैसला कर लिया जाता है, तो जरूरी नहीं कि वह हर किसी के हक में हो।’ एक और इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि पूनम से शादी करने का फैसला लेने के बावजूद, वह बहुत हिचकिचा कर रहे थे और कभी-कभी वह कुंवारा रहने का भी सोचते थे। उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन से कहा था, ‘उस समय मुझे सबसे ज्यादा डर लग रहा था। मैं कुंवारा रहकर खुश था, लेकिन एक ऐसा समय आया जब मुझे यह फैसला लेना पड़ा। आखिरी समय तक मैं शादी से पीछे हटने के बारे में सोच रहा था। शादी मुंबई में हो रही थी और मैं लंदन में था। मैंने आखिरी फ्लाइट पकड़ी, जो मुश्किल से मुझे शादी के समय तक पहुंच पाई। पूनम उस वक्त बहुत परेशान थी, उसे लगा कि मैं शादी से भाग रहा हूं। पूनम ने हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया। अगर इस शादी में कोई भी कमी है, तो वह मेरी है, उसकी नहीं।’ 9 जुलाई, 1980 को शत्रु ने एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी। ये वो दौर था जब शत्रुघ्न का नाम रीना राय से जोड़ा जा रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। दोनों ने इस दौरान कई फिल्मों में साथ काम किया और इनकी जोड़ी काफी पसंद भी की गई। सोनाक्षी ने जब फिल्म दबंग से डेब्यू किया तो उनके लुक की काफी चर्चा हुई और इसे रीना रॉय से जोड़कर देखा गया। कहा गया कि सोनाक्षी की शक्ल शत्रुघ्न की एक्स-गर्लफ्रेंड रीना रॉय से मिलती है। इतना ही नहीं अपने पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से अलग होने के बाद अपनी पुत्री सनम के साथ रहने वाली रीना रॉय के कानों तक भी जब सोनाक्षी से उनकी शक्ल मिलने की खबर पहुंची तो उन्होंने बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन खबरों का खंडन किया। रीना ने कहा था कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी मां पूनम सिन्हा से मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *