Monday, March 10, 2025
Latest:
Technology

अपडेटेड KTM 390 एडवेंचर और 250 एडवेंचर लॉन्च:ऑफ रोडिंग बाइक्स में डुअल चेनल ABS सेफ्टी फीचर, कीमत ₹2.60 लाख से शुरू

Share News

ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च की हैं। इनमें KTM 390 एडवेंचर, KTM 390 एडवेंचर एक्स और KTM 250 एडवेंचर शामिल हैं। इन ऑफ रोडिंग एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल चेनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। KTM ने 2025 390 एडवेंचर को 3,67,699 रुपए में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने 390 एडवेंचर एक्स को 2,91,140 रुपए और 250 एडवेंचर को 2,59,850 रुपए की कीमत (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी। केटीएम 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, अपकमिंग हीरो XPulse 421 और BMW G 310 GS जैसी ऑफरोडिंग बाइक्स को टक्कर देती हैं। वहीं, केटीएम 250 एडवेंचर बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX250 से रहेगा। तीनों मोटरसाइकिलों में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा
तीनों ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिलों को एक ही चेसिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इनमें कंफर्ट राइडिंग के लिए WP एपेक्स 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में 205mm मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। तीनों मोटरसाइकिलों का व्हीलबेस 1464mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 227mm का है। इसके अलावा 14-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। कॉमन फीचर्स की बात करें तो तीनों मोटरसाइकिलों में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्टील ट्रेलिस फ्रेम, ऑल LED लाइटिंग, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *