Friday, December 27, 2024
Latest:
Entertainment

अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप केस, एक्टर थलापति विजय बोले:आरोपी को जल्द मिले सजा, महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जाना चाहिए ध्यान

Share News

चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से रेप के मामले में एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताया और तमिलनाडु सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। चेन्नई पुलिस ने इस मामले में एक बिरयानी बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। एक्टर विजय थलापति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की खबर गंभीर रूप से चौंकाने वाली और दर्दनाक थी। हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी दी है कि यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करता हूं कि उसके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, अगर इस घिनौने अपराध में कोई और शामिल है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।’ विजय ने कहा, ‘जो निर्भया फंड हर साल मिलता है, उसका इस्तेमाल करके हमें उन जगहों को पहचानना चाहिए, जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसके बाद वहां स्मार्ट पोल्स, आपातकालीन बटन, सीसीटीवी कैमरे, और टेलीफोन जैसी सुविधाएं लगानी चाहिए। सभी शहरों की बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए आपातकालीन टेलीफोन और मोबाइल ऐप्स देना चाहिए। साथ ही इन सभी सुविधाओं की निगरानी करनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये सभी सुविधाएं सही ढंग से काम कर रही हैं या नहीं।’ जानें क्या है पूरा मामला?
चेन्नई पुलिस के मुताबिक, अन्ना यूनिवर्सिटी की एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। ये मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने खुद इस मामले की शिकायत की। छात्रा ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह कॉलेज परिसर में अपने दोस्त से बात कर रही थी। तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। ग्रेटर चेन्नई महानगर पुलिस ने कहा पीड़िता ने कोट्टूरपुरम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मामले की जांच की गई, जिसके आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *