अनूप जलोटा बोले-सलमान को बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए:कहा- भले की काले हिरण की हत्या न की हो, परिवार की सेफ्टी के लिए यह जरूरी
सिंगर अनूप जलोटा ने कहा कि भले ही सलमान खान ने काले हिरण की हत्या न की हो। लेकिन उन्हें बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्हें परिवार और करीबियों की सेफ्टी के लिए यह कदम उठा लेना चाहिए। एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरी सलमान से छोटी सी रिक्वेस्ट है कि वह अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए। यह मामले को उलझाने का समय नहीं है। चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा। अनूप बोले- मामले को सुलझा लेना चाहिए अनूप ने आगे कहा- मैं बस इतना कहता चाहता हूं कि यह समय इस बात में पड़ने का नहीं है कि किसने मारा और किसने नहीं। किसी को यह समझना चाहिए कि सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर हत्या की गई है। अब फोकस मसले को सुलझाने पर होना चाहिए। कुछ दिन पहले राइटर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान ने कहा था कि उनके बेटे सलमान ने कभी काले हिरण का शिकार नहीं किया। उनकी माफी की कोई वजह ही नहीं है। लगातार धमकियां मिलती रहीं, इससे हमारी आजादी छिन गई। सलीम खान बोले थे- सलमान जानवरों से प्यार करता है
उन्होंने आगे कहा था, ‘सलमान ने क्या कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की। सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का…वह जानवरों से मोहब्बत करता है।’ वॉट्सऐप मैसेज पर दी सलमान को धमकी
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद 18 अक्टूबर को सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई थी। इस मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।” सलमान खान ने खरीदी नई बुलेट प्रूफ कार
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ने हाल में ही एक नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। दावा किया गया है कि उन्होंने दुबई से 2 करोड़ की निसान पेट्रोल SUV इम्पोर्ट करवाई है। सलमान के पास इससे पहले एक लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल थी। बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हम 25 साल से यह दर्द झेल रहे
वहीं सलीम खान के इस बयान पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (एआईबीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने भी अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हमें (बाबा सिद्दीकी की) हत्या के बारे में पता नहीं है क्योंकि मामले की पुलिस जांच चल रही है। यह जांच का विषय है। सलमान खान ने काले हिरण को मारा था और इससे समुदाय को ठेस पहुंची है। हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं। बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान खान माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं। बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है।’ ……………….. सलमान खान और धमकियों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. धमकियों के बीच BB 18 की शूटिंग करने पहुंचे सलमान: सेट पर कड़ी सुरक्षा; 6 दिन पहले दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकियां मिली हैं। सलमान, जो कई सालों से शो होस्ट कर रहे हैं, इन धमकियों से घबराए नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खास इंतजाम किए हैं। पूरी खबर पढ़ें… 2. सलमान खान को फिर धमकी: मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। पूरी खबर पढ़ें…