अनुष्का शर्मा को फिल्म ‘तमाशा’ ठुकराने का पछतावा?:बोलीं- इम्तियाज बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं, अगर मैं फिल्म करती तो तारीफ जरूर होती
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म तमाशा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनुष्का शर्मा पहली पसंद थीं। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। अनुष्का का कहना है कि अगर वह इम्तियाज अली की यह फिल्म करतीं, तो उन्हें तारीफ जरूर मिलती, क्योंकि वह एक अच्छे डायरेक्टर हैं। ANI के साथ एक बातचीत में अनुष्का शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें तमाशा फिल्म को ना करने का कोई पछतावा है। इस पर अनुष्का ने कहा, ‘मैंने इस फिल्म को इसलिए मना किया था, क्योंकि इस फिल्म की कहानी ज्यादातर रणबीर कपूर के किरदार पर आधारित थी।’ अनुष्का ने कहा था, ‘वैसे तो मैंने यह फिल्म नहीं देखी। लेकिन हां, अगर मैं इस फिल्म को करती, तो मुझे तारीफें जरूर मिलतीं, क्योंकि इम्तियाज अली एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं। उनकी किसी भी फिल्म में काम करने वाला एक्टर हमेशा अच्छा होता है। वह अपने अभिनेताओं के साथ बहुत अच्छे हैं।’ 2015 में हुई थी तमाशा फिल्म रिलीज
बता दें, फिल्म तमाशा साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कपूर ने वेद वर्धन साहनी का किरदार निभाया था, जो कहानी सुनाने और ड्रामा के शौकीन होता है। कोर्सिका की एक सोलो ट्रिप पर उसकी मुलाकात तारा माहेश्वरी यानी दीपिका पादुकोण से होती है। इसके बाद उनके बीच एक गहरा रिश्ता बन जाता है। वहीं, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर तमाशा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।