Entertainment

अनुपम खेर का एक्स अकाउंट लॉक हुआ था:अकाउंट रिस्टोर होने के बाद एक्टर ने एलन मस्क से जवाब मांगा; कहा- ऐसा क्यों हुआ

Share News

अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने बताया कि उनका एक्स अकाउंट कुछ दिन पहले ऑटोमैटिक लॉक कर दिया गया। हालिया पोस्ट में एक्टर ने एक्स के मालिक एलन मस्क से इसका जवाब मांगा है। अनुपम खेर का अकाउंट लॉक हुआ था अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें बताया गया कि उनका अकाउंट लॉक हो गया। स्क्रीनशॉट में लिखा था, “आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) का नोटिस मिला है।” अनुपम खेर ने एलन मस्क को नोट लिखा अकाउंट रिस्टोर होने के बाद अनुपम खेर ने एलन मस्क को एक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “प्रिय एक्स! भले ही मेरा अकाउंट रिस्टोर हो गया है, लेकिन मैं इसे लॉक देखकर हैरान था। मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं। मैं एक्स (पूर्व में ट्विटर) या फिर किसी भी सोशल मीडिया कॉपीराइट के नियमों का हमेशा ध्यान रखता हूं। इसलिए मुझे ये थोड़ा बेतुका लगा। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी पोस्ट से आपके किस नियम का उल्लंघन हुआ है? धन्यवाद! इस पोस्ट को लिखने के बाद एक्टर ने एलन मस्क को टैग भी किया। हालांकि, अब तक एलन मस्क ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।” हाल ही में फिल्म इमरजेंसी में नजर आए थे एक्टर अनुपम को आखिरी बार कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म भी अनाउंस की है। इस फिल्म में वो प्रभास के साथ नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *