Entertainment

‘अनुपमा’ के ‘वनराज’ का हुआ था कास्टिंग काउच से सामना:सुधांशु पांडे बोले- मशहूर फिल्ममेकर ने रोल के बदले दिया था समझौते का प्रस्ताव

Share News

टीवी शो ‘अनुपमा’ में ‘वनराज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने हाल ही में कास्टिंग काउच पर बात करते हुए अपना अनुभव शेयर किया। सुधांशु ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें काम के बदले समझौते का प्रस्ताव मिला था। गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने कहा, “हां, मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया है। मुझे एक रोल के लिए समझौते का ऑफर दिया गया था। यह एक ऐसे फिल्ममेकर की तरफ से आया था जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले, वह महान फिल्ममेकर्स में से एक थे।” सुधांशु पांडे ने कहा कि मेरा किसी से विरोध नहीं है। मेरा मानना है कि अगर कोई आपको कोई बात बहुत शालीनता से कह रहा है, तो आपको भी उतनी ही शालीनता से जवाब देना चाहिए। सुधांशु ने आगे कहा, “मैंने कभी किसी की ईगो को संतुष्ट करने के लिए काम नहीं किया। जब भी मुझे महसूस हुआ कि ये चीज मेरे लिए नहीं है, तो मैंने साफ-साफ कह दिया- ये मेरे लिए नहीं है। अगर कोई शराफत से बात करेगा, तो मैं भी शराफत से मना करूंगा। अगर कोई बदतमीजी करेगा, तो फिर थप्पड़ भी खा सकता है।” सुधांशु बोले- जबरदस्ती पर मेरी तीसरी आंख भी खुल सकती है
सुधांशु ने ये भी कहा, “अगर कोई जबरदस्ती करेगा और मेरी मर्यादा को पार करेगा, तो मेरी तीसरी आंख भी खुल सकती है। मैंने हमेशा वही किया है जो सही लगा। अगर आप खुद के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो आप किसी और के लिए भी खड़े नहीं हो सकते। सबकी लड़ाई पहले खुद से शुरू होती है।” बता दें कि सुधांशु इन दिनों रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। करियर की शुरुआत में वो ‘मानो या ना मानो’, ‘कन्यादान’, ‘सस्पेंस आवर’ और ‘बेटा’ जैसे शो में नजर आए। वह भारत के पहले बॉय बैंड ए बैंड ऑफ बॉयज का हिस्सा रहे हैं। 2000 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ से फिल्म डेब्यू किया। उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया और 2012 की ‘बिल्ला II’ में विलेन की भूमिका निभाई। 2.0 (2018) जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा भी रहे। टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *