Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

अनसोल्ड रहे शार्दूल लखनऊ से खेलेंगे:मोहसिन खान की जगह लेंगे; LSG ने किया ऐलान

Share News

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ जुड़ेंगे। वह चोटिल खिलाड़ी मोहसिन खान की जगह लेंगे। IPL की ओर से इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।
वे 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीज़न के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल सकते हैं। शार्दूल टीम के साथ पिछले 10 दिनों सें कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। मोहसिन खान को लगी चोट
मोहसिन खान घुटने के लिगामेंट में चोट की वजह से पिछले तीन महीनों से किसी भी क्रिकेट मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नेट्स पर गेंदबाजी शुरू की तो उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया, जिससे उनकी वापसी और मुश्किल हो गई। शार्दूल IPL में 138.91 की स्ट्राइक से रन बनाने के साथ ही 67 विकेट ले चुके हैं
शार्दूल IPL में 95 मैच खेल चुके हैं और 138.91 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं और वहीं 61 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट ले चुके हैं।
मयंक यादव भी टीम से नहीं जुड़े
मयंक ने बेंगलुरु में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें अभी भी मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा। ________________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… रहाणे-नरेन की सेंचुरी पार्टनरशिप बेकार गई:RCB की गेंदबाजी ने रोका KKR का रनफ्लो, कोहली-सॉल्ट की तेज बैटिंग से मिली जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-18 का ओपनिंग मैच जीत लिया। टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। RCB ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *