अनबन की खबरों के बीच अल्लू अर्जुन का वीडियो वायरल:चाचा पवन कल्याण की तारीफ करते नजर आए; आंध्र प्रदेश चुनाव के दौरान थीं मनमुटाव की खबरें
पिछले कुछ समय से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और उनके चाचा पवन कल्याण के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने चाचा पवन कल्याण की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4 के एक एपिसोड में अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। इस दौरान अल्लू अर्जुन को स्क्रीन पर उनके चाचा पवन कल्याण की तस्वीर दिखाई गई। इसपर अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘रेस्पेक्ट कल्याण गौड़ा। मुझे उनकी हिम्मत पसंद है। जब मैं उन्हें लाइव देखता हूं, तो मुझे उनकी बहादुरी बहुत पसंद आती है। वे सबसे साहसी व्यक्ति हैं।’ जानें पूरा मामला?
2024 के आंध्र प्रदेश चुनाव के बाद से अल्लू अर्जुन और उनके चाचा पवन कल्याण के बीच रिश्तों में तनाव की अफवाहें हैं। पवन कल्याण, जो इस समय आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं, ने विधानसभा चुनाव में सिल्पा रवि चंद्र किशोर रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वहीं, चुनाव से पहले अल्लू अर्जुन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक सिल्पा रवि चंद्र किशोर रेड्डी के समर्थन में नंद्याल गए थे। इसके बाद से ही खबरें थीं कि पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के बीच पारिवारिक रिश्ते ठीक नहीं हैं। पुष्पा-2 के मेकर्स बोले- दोनों के परिवार में सब ठीक है
हाल ही में हैदराबाद में एक प्रेस मीट में फिल्म पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और यालमंचीली रविशंकर शामिल हुए थे। इसी दौरान दोनों से पूछा गया कि जब परिवार के फैंस आपस में बंट गए हैं तो क्या फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी? इस पर प्रोड्यूसर्स ने कहा, ‘चुनाव के दौरान छोटी-मोटी घटनाएं हुई होंगी। लेकिन राजनीति के अलावा मुझे यकीन है कि उन सभी के फैंस फिल्म देखना चाहेंगे। अर्जुन और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच कोई दरार नहीं है। अल्लू किसी पार्टी का सपोर्ट नहीं करते हैं।’ 5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा-2
पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भव्य तैयारी की गई है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन खुद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। उनके साथ फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी बिहार आएंगी। ‘पुष्पा: द राइज’ ने बिहार में अच्छी कमाई की थी। श्रीवल्ली गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। जिसके बाद निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर को बिहार में लॉन्च करने का निर्णय लिया है।