Monday, April 28, 2025
Latest:
Entertainment

अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड का कॉल इग्नोर किया!:कहा- मुझे अब परवाह नहीं, मॉडल वॉकर ब्लैंको से हैं अफेयर की खबरें

Share News

अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया था एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड का फोन इग्नोर किया है। अनन्या ने अब इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘अब मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।’ मैंने अब हार मान ली है- अनन्या न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान अनन्या पांडे ने कहा, ‘मैंने अब हार मान ली है। मुझे अहसास हुआ है कि जितना ज्यादा मैं कुछ छिपाने या फिर चुपके से करने की कोशिश करती हूं, उतना ज्यादा मैं पकड़ी जाती हूं। इसलिए अब मैंने यह सब कुछ छोड़ दिया है। अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।’ ‘हमेशा मुझे गलत समझा जाता है’ अनन्या ने कहा, सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई थी। लेकिन वो भी कुछ काम नहीं आया। मैं जब भी कुछ अच्छी नीयत से करती हूं। तो पता नहीं क्यों सोशल मीडिया पर एक नेटीजंस का ग्रुप मुझे गलत समझ लेता है। अनन्या-वॉकर की पहली मुलाकात इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको को मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग के समय एक क्रूज पार्टी के दौरान हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत की शादी में अनन्या ने वॉकर को अपने पार्टनर के तौर पर सबसे मिलवाया था। वॉकर पिछले कुछ समय से जामनगर में हैं और वहां अंबानी परिवार के वंतूर एनिमल पार्क में काम करते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मार्च में हुआ था आदित्य से अनन्या का ब्रेकअप अनन्या की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। पहले वो एक्टर ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन लगभग डेढ़ साल की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद अनन्या की नजदीकियां आदित्य रॉय कपूर के साथ बढ़ीं। दोनों को कई बार साथ समय बिताते स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में भी अपने रिश्ते पर हिंट दिया था। हालांकि, ये रिश्ता भी लंब नहीं चला और मार्च में उनका ब्रेकअप हो गया था। ओटीटी पर आएगी अनन्या की फिल्म ‘सीटीआरएल’ बता दें, अनन्या पांडे की फिल्म ‘सीटीआरएल’ 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। यह AI पर आधारित फिल्म है। जबकि इससे पहले अनन्या को वेब सीरीज कॉल मी बे में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *