Entertainment

अतुल श्रीवास्तव बोले- अब सोशल मीडिया टैलेंट का मापदंड बना:आयुष्मति गीता मैट्रिक पास की एक्ट्रेस बोलीं- पापा चाहते थे बिजनेस करूं

Share News

‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर बनी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों कशिका कपूर,अनुज सैनी और अतुल श्रीवास्तव ने दैनिक भास्कर से बात की। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बारे में बात करते हुए अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अब सोशल मीडिया टैलेंट का मापदंड बना गया है। सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है। वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस कशिका कपूर ने कहा कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि एक्टिंग प्रोफेशन को चुने। जूनियर आर्टिस्ट के तौर करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अनुज सैनी ने भी अपनी बात रखी। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने और क्या कहा। सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है फिल्म में गीता के पिता विद्याधर की भूमिका निभा रहे एक्टर अतुल श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह फिल्म शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाएगी। यह बहुत ही खूबसूरत मनोरंजक फिल्म है। पहले बेटा पढ़कर जागरूक होगा तभी बेटी भी पढ़ेगी।’ एक्टर ने बातचीत के दौरान सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘अब तो सोशल मीडिया टैलेंट का मापदंड बन गया है। अगर आपके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है तो ब्लू टिक नहीं मिलता है। यहां तक सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर ऑडिशन के लिए बुलाया जाता है। यह सुनकर बड़ा अजीब सा लगता है। सोशल मीडिया के अच्छे पहलू भी हैं। लेकिन मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता हूं। लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की बात करती फिल्म फिल्म में गीता की शीर्षक भूमिका एक्ट्रेस कशिका कपूर निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा- आज भी भारत के कई जगहों पर लड़कियों के लिए शिक्षा को उतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है। लोगों का यह मानना है कि लड़कियों को तो सिर्फ चूल्हा चौका ही संभालना है, वो पढ़ लिखकर क्या करेंगी। हमारी यह फिल्म लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर बात करती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक ऐसी योजना है। जो हमारे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि अगर बेटियों को बचाना है तो उनको पढ़ाना बहुत जरूरी है। फिल्म का किरदार मेरी निजी जिंदगी से बहुत ही गहराई से जुड़ी हुई है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मम्मी सपोर्ट नहीं करती तो एक्ट्रेस नहीं बन पाती बातचीत के दौरान कशिका कपूर ने कहा- जब तक महिला को सशक्त नहीं बनाया जाएगा तब तक सशक्त भारत का निर्माण नहीं हो पाएगा। एक महिला को अपनी बात रखने की आजादी होनी चाहिए। पापा नहीं चाह रहे थे कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनूं। वो अपनी तरह मुझे बिजनेस में लाना चाह रहे थे। लेकिन मेरा रुझान एक्टिंग की तरह था। शुरुआत में मम्मी ने बहुत सपोर्ट किया। जब मेरा पहला गाना ‘दिल पे जख्म’ रिलीज हुआ तब पापा को पता चला था। अब पापा भी सपोर्ट करते हैं। जूनियर आर्टिस्ट से शुरुआत की फिल्म में में कुदंन की भूमिका निभा रहे अनुज सैनी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में जूनियर आर्टिस्ट से की थी। लेकिन देखते ही देखते एडवरटाइजमेंट की दुनिया में बड़ा नाम बन गए। ‘हाइड एंड सीक’, ‘कैडबरी’, ‘कोका कोला’, ‘केएफसी इंडिया’ जैसे फेमस ब्रांड में नजर आ चुके अनुज सैनी को सबसे पहला मौका प्रदीप खैरवार ने 2018 में अपने म्यूजिक वीडियो ‘वास्ते’ में दिया था। अनुज सैनी ने कहा- ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ के लिए जब प्रदीप सर ने बुलाया और नरेशन दिया, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि फिल्म में मुझे लीड भूमिका निभाने का मौका मिला है। मैं असल जिंदगी में भी कुंदन जैसा ही हूं। जूनियर आर्टिस्ट से आलिया भट्ट के हीरो बने अनुज सैनी ने आगे बताया, ‘शुरुआत में 300 लोगों के बीच जूनियर आर्टिस्ट का काम किया। रणवीर सिंह,आलिया भट्ट और डायना पेंटी के ऐड ‘मेक माय ट्रिप’ में जूनियर आर्टिस्ट था। इसके बाद आलिया भट्ट के साथ सैनी स्कूटी के ऐड में उनका हीरो बनकर आया।’ अनुज ने ब्रांड एंडोर्समेंट में आलिया भट्ट के अलावा जान्हवी कपूर के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा’, ‘मेरे अंगने में’, ‘मैनू दस तू’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। अनुज सैनी की फिल्म ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *