अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 11 गुना बढ़ा:चौथी तिमाही में ये ₹4,015 करोड़ रहा, ₹1.30 डिविडेंड देगी कंपनी
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की चौथी तिमाही में टोटल इनकम 27,602 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.84% कम है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 26,966 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 26,289 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 1,284 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,015 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 1041% यानी 11 गुना बढ़ा है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार (01 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं? बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा करीब 4 हजार करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। नतीजों में आम आदमी के लिए क्या? कंपनी ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 1.30 रुपए फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक दिन पहले 2,290 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 6%, 1 महीने में शेयर 2% और 6 महीने में 21% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 25% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 2.65 लाख करोड़ रुपए है। 1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं। कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।