Jobs

अचंता शरत कमल ने संन्यास की घोषणा की:टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Share News

भारत के मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने बुधवार, 5 फरवरी को पेशेवर टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर, चेन्नई’ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट के साथ ही 2 दशकों से अधिक लंबे उनके शानदार करियर का अंत हो जाएगा। वर्ल्ड टेबल टेनिस यानी WTT इवेंट 25 से 30 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। 2002 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई राष्ट्रीय टीम से उन्हें बुलावा 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले आया, जहां उन्हें 16-सदस्यीय संभावित प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया था। कमल ने 2002 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और हालांकि फाइनल में उन्हें हार जरूर मिली लेकिन इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया। शरत कमल ने 2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 11 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं कमल एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं कमल 2020 में पहली बार वर्ल्ड टॉप 30 में पहुंचे थे कमल टोक्यो ओलंपिक में तीसरे दौर तक पहुंचे थे कमल 10 बार के नेशनल चैंपियन रह चुके हैं कमल अचंता शरत कमल 10 बार के नेशनल चैंपियन (2003, 2004, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2015, 2022) बनें। वे भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी माने जाते हैं। टेबल टेनिस में खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प सरकार में शिक्षा मंत्री बनेंगी लिंडा मैकमाहोन: WWE की को-फाउंडर और CEO रह चुकी हैं; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल अमेरिकी सीनेट ने सोमवार 3 मार्च, 2025 को लिंडा मैकमाहोन (Linda McMahon) को देश की नई सेक्रेटरी ऑफ एजुकेशन के रूप में मंजूरी दे दी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की करीबी मानी जाने वाली मैकमाहोन को 51-45 के मतों से मंजूरी मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *