Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

अग्निवीर भर्ती कैंडिडेट्स कचरा गाड़ी से ले जाए गए:छत्तीसगढ़ सरकार ने नोटिस में कहा था रहने और खाने की होगी फ्री व्यवस्था ; 33 जिलों के उम्मीदवार शामिल

Share News

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अग्निवीर रैली के लिए युवाओं को रेलवे स्टेशन से कचरे गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि इन युवाओं को रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक कचरा गाड़ी में ले जाया गया है। दरअसल 4 से 12 दिसंबर के बीच सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में रैली का आयोजन चल रहा है और ये अग्निवीर सरकारी कचरा गाड़ी से वहीं ले जाए जा रहे थे। छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा था रहने-खाने की पूरी सुविधा होगी इस भर्ती के लिए न सिर्फ अग्निवीरों को कचरा गाड़ी से स्टेडियम ले जाया गया, बल्कि सड़क पर एक लाइन में बैठाया भी गया। कैंडिडेट्स का आरोप है कि प्रशासन ने उनके खाने की कोई व्यवस्था नहीं की और न ही पीने का पानी उपलब्ध करवाया। रायपुर गवर्नमेंट ने अपने नोटिस में रेलवे स्टेशन से स्टेडियम यानी भर्ती स्थल तक कैंडिडेट्स को मुफ्त में ले जाने की बात कही थी। 5 दिसंबर को गवर्नमेंट ने एक नोटिस भी जारी किया था कि सेना भर्ती रैली को लेकर किसी तरह के स्कैम में न फंसे। लेकिन शायद इसका अंदाजा अग्निवीर युवाओं को भी नहीं होगा कि उन्हें कचरा गाड़ी में ले जाया जाएगा। कचरा गाड़ी से उतरते ही स्वागत में दिए फूल कचरा गाड़ी से स्टेडियम पहुंचने के बाद अधिकारियों ने ढोल- नगाड़ों से अग्निवीर कैंडिडेट्स का स्वागत किया और उन्हें फूल भी दिए। इस रैली के लिए कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन फरवरी-मार्च में ऑनलाइन मोड से किया था। अप्रैल-मई 2024 में ऑनलाइन CEE एग्जाम करवाया गया था। इसका रिजल्ट मई-जून 2024 में जारी किया गया था और शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को ई-मेल के जरिए इन्फॉर्म किया गया था। कैंडिडेट्स को रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम, (छत्तीसगढ़) के गेट पर रिपोर्ट करना था। इस सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स जिला बालोद और जांजगीर चंपा जिले के हैं। कैंडिडेट्स के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स कैंडिडेट्स अपने साथ रैली एडमिट कार्ड में 8वीं, 10वीं, 12वीं, व ग्रेजुएशन की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ,NCC,स्पोर्ट्स,आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और जे आई ए व आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लेकर जाना जरूरी होगा। 24 दिसंबर से मेरठ में भी होगी भर्ती की शुरुआत मेरठ सेना के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली 24 दिसंबर 2024 से तीन जनवरी 2025 तक सहारनपुर में होगी। ये रैली डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में आयोजित की जाएगी। इस रैली में ऐसे कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जिन्होने अप्रैल से मई 2024 के बीच आयोजित ऑनलाइन CEE यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास की है। 13 जिलों से एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें से भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करीब 15,000 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। उन सभी कैंडिडेट्स के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन CEE पास कर लिया है। इन जिलों के कैंडिडेट्स शामिल सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मोरादाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़। एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें.. SSC CGL टियर-1 2024 रिजल्ट जारी:18 जनवरी से टियर-2 एग्जाम शुरू; 1,86,509 कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई, कैटेगरी वाइज देखें लिस्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी कर दिया है। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स अब टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें.. CBSE 9वीं,10वीं के लिए ला सकता है नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर:स्टूडेंट्स चुन सकेंगे बेसिक या एडवांस्ड ऑप्शन; 2026-27 में हो सकता है लागू सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE ने क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स (स्टैंडर्ड और बेसिक) के दो लेवल शुरू किए हैं। इससे स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन है कि वो दोनों में से जो चाहें, वो सिलेक्ट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *