अगस्त में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 60.4% हुई:टोटल डोमेस्टिक यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.31 करोड़ हुई, अकासा एयर सबसे पंक्चुअल एयरलाइन
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का मार्केट शेयर जुलाई की तुलना में 0.4% बढ़कर अगस्त में 60.4% पहुंच गया। वहीं स्पाइस जेट और AIX कनेक्ट की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट दर्ज की गई है। उधर, अकासा एयर भारत की सबसे ऑन-टाइम एयरलाइन रही, अगस्त में इसके 71.2% फ्लाइट्स ने समय पर उड़ान भरीं। अगस्त में भारत के डोमेस्टिक एयरलाइन्स से 1.31 करोड़ लोगों ने यात्रा किया। पिछले साल के अगस्त में मुकाबले यह 5.7% ज्यादा है। अगस्त 2023 में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से 1.24 करोड़ लोगों ने यात्रा की। जुलाई 2024 में यह डेटा 1.29 करोड़ था। यानी सालाना और मंथली बेसिस पर इसमें बढ़ोतरी हुई है। स्पाइसजेट और AIX कनेक्ट का मार्केट शेयर घटा
इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जुलाई में 62.0 में अगस्त में बढ़कर 62.4% पर आ गई। एयरलाइन से इस दौरान 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की। वहीं, AIX कनेक्ट 4.5% से कम होकर 4.4% और स्पाइस जेट की 3.1% से घटकर 2.3% पर आ गई। ऑन टाइम परफॉर्मेंस के मामले में अकासा एयर पहले नंबर पर
अकासा एयर का चार मेट्रो एयरपोर्ट – नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में 71.2% का ऑन टाइम परफॉर्मेंस रहा। विस्तारा और एअर इंडिया एक्सप्रेस (AIX कनेक्ट) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, उसके बाद इंडिगो रही। टेक्निकल कारणों से 45.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के डेटा के अनुसार पिछले महीने उड़ान में देरी से 1,79,744 यात्री प्रभावित हुए और एयरलाइनों ने पैसेंजर सर्विस पर करीब 2.44 करोड़ रुपए खर्च किए। अगस्त में फ्लाइट कैंसिलेशन से 38,599 यात्री प्रभावित हुए, जिससे एयरलाइन्स को कॉम्पनसेशन के तौर पर करीब 1.14 करोड़ रुपए देने पड़े। फ्लाइट कैंसिल होने के कारणों में सबसे बड़ा कारण टेक्निकल रहा इसके चलते 45.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। वहीं मौसम में खराबी के कारण 22.2% और ऑपरेशनल कारणों से 12.1% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। अगस्त में मिसलेनियस कारणों से 19.9% फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।