Cervical Remedy: गर्दन में सात हड्डियां होती हैं. जिनके बीच से दिमाग से स्पाइनल कॉर्ड नामक नस निकलती है. जो शरीर को नियंत्रित करने का काम करती हैं. गर्दन से स्पाइनल कॉर्ड की कई शाखाएं निकलकर दोनों हाथों में आती हैं. गर्दन में झुकाव व टेढ़ी होने से मांसपेशियों में खिंचाव आने लगता है.