Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

अखिल अक्किनेनी-जैनब के रिसेप्शन में पहुंचे सेलेब्स:केजीएफ स्टार यश और रामचरण रहे मौजूद, पूर्व उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू भी हुए शरीक

Share News

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने 5 जून को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब राजदी से शादी कर ली है। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल हुए थे। अब 8 जून को अखिल-जैनब का रिसेप्शन हुआ, जिसमें साउथ इंडस्ट्री से कई स्टार्स ने शिरकत की है। अखिल अक्किनेनी और जैनब का रिसेप्शन हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुआ। इस स्टूडियो के मालिक अखिल के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन हैं। उनसे पहले नागा चैतन्य की शादी भी इसी स्टूडियो में हुई थी। देखिए रिसेप्शन की तस्वीरें- साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और टॉलीवुड एक्टर अखिल अक्किनेनी 5 मई को शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ ट्रेडिशनल तेलुगु स्टाइल में सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी नागार्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित घर में सीक्रेट तरीके से हुई। इस दौरान सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। भाई नागा चैतन्य और भाभी शोभिता धुलिपाला भी फंक्शन का हिस्सा बने। शादी के लिए अखिल और जैनब ने ट्रेडिशनल तेलुगु वेडिंग आउटफिट पहना था। जैनब पेस्टल आइवरी सिल्क साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड जूलरी पहनी थी। वहीं, अखिल ने सिंपल आइवरी कुर्ता और धोती में नजर आए। कौन हैं अखिल की पत्नी जैनब रावजी? अखिल और जैनब पिछले तीन साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। जैनब पेशे से आर्टिस्ट और आर्ट एग्जीबिटर हैं। वो परफ्यूम का बिजनेस भी करती हैं। जैनब के पिता जुल्फी रावजी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वहीं उनके भाई जैन रावजी जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। बता दें कि इससे पहले अखिल ने साल 2016 में बिजनेस टायकून जीवी कृष्णा रेड्डी को पोती श्रिया भूपाल से सगाई की थी। साल 2017 में दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन वो रिश्ता टूट गया। रिश्ता टूटने की कोई वजह नहीं बताई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *