Saturday, April 26, 2025
Latest:
Sports

अक्षर पटेल बोले- वरुण की गेंद समझना मुश्किल:टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वापसी की, अब वे पूरी तरह तैयार

Share News

अक्षर पटेल ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के खेले गए आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन बनाने के साथ ही एक विकेट लिए थे। मैच के बाद पटेल ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बाद मेरी बल्लेबाजी में सुधार हुई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले स्पिनर वरुण चक्रवती की भी तारीफ की। वरुण के गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल
अक्षर पटेल ने कहा कि वरुण को श्रेय जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 उनके लिए अच्छा अनुभव नहीं था, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और उनका मानसिक कौशल दिखाता है कि वह अब पूरी तरह तैयार हैं। मुझे लगता है कि वह टी-20 में अपने प्रदर्शन को वनडे में भी जारी रख रहे हैं। अक्षर ने कहा, ‘उनके हाथ को पढ़ना बहुत मुश्किल है। और जिस गति से वह गेंदबाजी करते हैं उस पर खेलना बहुत मुश्किल है। इसलिए मुझे लगता है अगर कोई बल्लेबाज (लाइन) चूक जाता है, तो आउट होने की संभावना अधिक होती है। वह फ्लाइट भी तेजी से कराते हैं। अक्षर बोले-BGT2023 के बाद मैं मानसिक रूप से मजबूत हुआ
अक्षर ने कहा कि BGT2023 के बाद मैं मानसिक रूप से मजबूत हुआ और मेरे बल्लेबाजी में सुधार हुई। वहीं 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे दौरे पर मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई। मुझे एहसास हुआ कि मैं खेल खत्म कर सकता हूं। मैं पहले कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन क्लिक नहीं कर रहा था। मैं खुद को मानसिक रूप से दबाव में ले रहा था। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मैं खुलकर खेलूं और ज्यादा न सोचूं तो मैं अपना 100 फीसदी दे सकता हूं। जब आप आश्वस्त होते हैं, तो आप ज्यादा नहीं सोचते और बेफ्रिक हो कर खेलते हैं। ऊपर क्रम में बल्लेबाजी करने का फायदा
पटेल ने कहा कि जब आप उपर क्रम में आकर बल्लेबाजी करते हैं तो आपके पास समय होता है। मेरे पास 10 या 5 ओवर नहीं होते। मुझे पता है कि मेरे पास बहुत समय है। मैं अपना समय ले सकता हूं। मेरे साथ प्लस पॉइंट ये भी है कि मुझे पता है कि मेरे पीछे और भी बल्लेबाज हैं। ऐसे में मैं खुलकर अपना शॉट खेलता हूं। वहीं जब मैं निचली क्रम में बल्लेबाजी करता था तब मुझे जल्दी रन बनाने होते थे। अक्षर चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जबकि एक मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। वहीं इससे पहले वह सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पटेल ने श्रेयस अय्यर के साथ 98 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला
अक्षर पटेल जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया के 6.4 ओवर में 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे। पटेल ने श्रेय्यस अय्यर के साथ 136 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाई। उन्होंने 61 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। वहीं 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 32 रन देकर 1 विकेट लिए थे। अक्षर 2023 BGT के तीसरे टॉप स्कोरर थे
अक्षर 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 264 रन के साथ तीसरे टॉप स्कोरर थे। उनसे ऊपर भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली 297 रन के साथ दूसरे और उस्मान ख्वाजा 333 रनों के साथ टॉप पर थे। यह खबर भी पढ़ें… भारत ने 44 रन से न्यूजीलैंड को हराया:वरुण चक्रवर्ती को 5 विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *