अक्षय से ₹1 ज्यादा मांगने पर रिजेक्ट हुए संजीव कपूर:बोले- वापस लौट गए थे ‘मास्टर शेफ’ के मेकर्स, अगला सीजन अपनी शर्ताें पर साइन किया
साल 2010 में शुरू हुए टीवी रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ के पहले सीजन को अक्षय कुमार ने जज किया था। वहीं सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर इस शो को तीसरे और चौथे सीजन का हिस्सा थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में संजीव ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें इस शो के पहले सीजन का जज बनने का ऑफर दिया था। हालांकि, जब संजीव ने फीस के तौर पर अक्षय कुमार से एक रुपए ज्यादा मांगा तो मेकर्स ने उन्हें साइन करने से मना कर दिया था। ‘संजीव को साइन करने से पहले मेकर्स ने अक्षय को फाइनल किया’
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में संजीव कपूर ने इस बारे में बात की। संजीव ने कहा, ‘जब मास्टर शेफ के मेकर्स मेरे पास आए तो बात शुरू करने से पहले ही उन्होंने मुझे बताया कि वो शो के लिए अक्षय कुमार को बतौर जज फाइनल कर चुके हैं। अब वो मुझे सेकेंड जज के तौर पर साइन करना चाहते हैं। मैंने कहा ठीक है पर मैं फीस के तौर पर अक्षय कुमार से 1 रुपए ज्यादा लूंगा।’ फिर मैंने अपनी शर्ताें पर शो साइन किया: संजीव संजीव ने आगे बताया कि उनकी यह शर्त सुनकर शो के मेकर्स हैरान रह गए। मेकर्स ने उन्हें शो में साइन करने से मना कर दिया। शो के पहले सीजन में अक्षय के साथ कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा जैसे शेफ नजर आए थे। हालांकि, बाद में मेकर्स ने शो के तीसरे और चौथे सीजन के लिए संजीव कपूर को साइन किया। संजीव ने कहा, ‘बाद में शो के मेकर्स मेरे पास दाेबारा आए। इस बार मैंने अपनी शर्तों पर शो साइन किया।’ बता दें, संजीव कपूर देश के पहले और सबसे फेमस शेफ माने जाते हैं। वहीं अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले होटल और रेस्टोरेंट्स में वेटर के तौर पर काम किया था।