Heartburn and heart attack: सीने के पास जलन को क्या आप भी एसिडिटी तो नहीं समझ रहे हैं. हो सकता है कि यह एसिडिटी हो या हार्टबर्न लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि हार्ट अटैक में भी सीने के पास ऐसी ही जलन देती है. इसलिए हार्ट अटैक और हार्ट बर्न में अंतर जान लीजिए.